नशे की हालत में बिना कपड़ों के गाड़ी चला रहे सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड
रुड़की। नशे की हालत में बिना कपड़ों के नग्न हालत में कार चलाने के आरोपित सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया। आरोपित सिपाही ढाई माह से पुलिस लाइन से भी गायब चल रहा था। सिपाही के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही लक्ष्मी प्रसाद ने चार दिन पहले आठ फरवरी को नशे की हालत में शहर के बोट क्लब के पास अपनी कार से दूसरी कार में टक्कर मार दी थी। मौके पर काफी हंगामा हुआ था।
इस दौरान पता चला था कि सिपाही नग्न हालत में कार चला रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित सिपाही को कोतवाली लेकर आई। यहां पर भी सिपाही ने हंगामा किया था। इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सिपाही लक्ष्मी प्रसाद के खिलाफ नशे की हालत में कार चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। सिपाही इस घटना से पूर्व से ही करीब ढाई माह से पुलिस लाइन से भी गायब चल रहा था। इस मामले में अब एसएसपी ने भी विभागीय कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने अनुशासनहीनता दिखाने पर सिपाही लक्ष्मी प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।