उत्तराखंड

दून के लाल अनुराग का बड़ा धमाल, अमृतपेक्स 2023 डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता जीती, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया सम्मानित

देहरादून। देहरादून के केवी ओनएनजीसी के छात्र अनुराग रमोला ने सफलता की एक ओर इबारत अपने नाम लिख दी है। अनुराग ने आजादी का अमृत महोत्सव अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता जीत ली। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। संचार मंत्री अश्वनी वैश्णव ने नई दिल्ली में उनको सम्मानित किया। अनुराग की इस उपलब्धि पर देहरादून में खुशी का माहौल है।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान, डाक विभाग के सचिव विनीत पाण्डेय, महानिदेशक डाक सेवा आलोक शर्मा तथा मंत्रालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

अमृत महोत्सव पर किया गया डाक टिकट जारी
अमृतपेक्स 2023-राष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जो राष्ट्र स्तरीय डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता से डिजाइन किया गया जिसमें उत्तराखंड के 12वीं कक्षा के छात्र अनुराग रमोला विजेता है। मुख्य अतिथि द्वारा अनुराग को मेडल, चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता में देशभर के 5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें अनुराग का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ । प्रतियोगिता में डाक टिकट डिजाइन का चयन पहले राज्य स्तर पर हुआ था जिसमें भी अनुराग को पुरस्कार मिला था । यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर डाक विभाग संचार मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अक्टूबर- दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी।

यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता जीती
यह भी संज्ञान में लाना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात द्वारा आवाहन पर संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता 5 फरवरी 2023 को नेहरू पार्क, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले में अनुराग रमोला को मीनाक्षी लेखी, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। यूनिटी इन क्रिएटिविटी प्रतियोगिता में अनुराग को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था जिसके तहत अनुराग को एक लाख रुपए एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतियोगिता में देशभर के 600 से अधिक जिलों में से 5.6 लाख से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त थी जिनमें विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के 2 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर अनुराग रमोला ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित
देहरादून में केवी ओएनजीसी में कक्षा 12वीं के छात्र अनुराग रमोला को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भी सराहा जा चुका है। अब तक अनुराग को देश-विदेश के 300 से ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं। अनुराग को कला एवं संस्कृति के लिए 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। अनुराग मूल रूप से टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर स्थित रमोल गांव के निवासी है। अनुराग के पिता चैत सिंह रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं एवं मां सुनीता रमोला ग्रहणी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *