शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी का टीजर जारी, 9 जून को जियो सिनेमा पर होगा प्रीमियर
बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर साल 2023 में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं एक्टर की कई बैक टू बैट फिल्में आने वाली हैं फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते दिन फिल्म का धांसू पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें शाहिद का इंटेंस लुक काफी इम्प्रेसिव था वहीं आज फिल्म का धमाकेदार टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
फिल्म का टीजर अपने नाम की तरह ही खून से लथपथ है टीचर की शुरुआत शाहिद से होती है। इसके फौरन बाद उनके हाथ में चाकू नजर आता है और फिर शाहिद एक के बाद एक लोगों को मारते नजर आते हैं फिल्म का टीजर देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद एक बार फिर अपने खतरनाक वहीं टीजर को जारी करते हुए शाहिद ने कैप्शन में रिलीज डेट भी अनाउंट की है। कैप्शन में लिखा है, फिल्मों में एक ब्लडी गुड टाइम के लिए रेडी हो जाइए ब्लडी डैडी 9 जून 2023 को जियो सिनेमा पर यानी ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर डायरेक्ट रिलीज होगी।
वहीं बीते दिन शाहिद ने ब्लडी डैडी का पोस्टर कर फिल्म में अपना फर्स्ट लुक रिवील किया था पोस्चर में शाहिद एंग्री अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी नाक पर चोट का निशान, आंखों में गुस्सा और शर्ट के कॉलर पर खून लगा नजर आ रहा है। शाहिद के इस इंटेंस लुक को देखन के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं शाहिद कपूर के ब्लडी डैडी में इंटेंस लुक ने फैंस के रौंगटे खड़े कर दिए हैं फिल्म में रोनित रॉय, संजय कपूर, डायना पेंटी और विवान भतेना भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे बता दें कि ब्लडी डैडी साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म नट ब्लैंच का ऑफिशियल अडॉप्शन है।