राष्ट्रीय

देश में 63,562 के पार पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे में 38 मरीजों की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना  के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। चार दिन बाद ही कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में महामारी के कुल 10,542 मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 63,562 हो गए हैं।

गौरतलब है कि देश में चार दिन की गिरावट के बाद आज यानी 19 अप्रैल को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 7,633 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की जान भी गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 190 हो गया है। बता दें कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 45 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इससे अब तक 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार 649 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

  • डेली पॉजिटिविटी दर- 4.39 फीसदी
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.10 फीसदी
  • एक्टिव केस- 0.14 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.67 फीसदी

Cowin वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.66 करोड़ से ज्यादा दी जा चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। साथ ही 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *