शिक्षा

नीट यूजी परीक्षा देने जा रहे है तो जान लीजिए कैसा होगा ड्रेस कोड

दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का प्रवेश पत्र बुधवार, 3 मई को जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा रविवार सात मई 2023 को 497 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार परीक्षार्थी पेन पेपर मोड में परीक्षा देंगे। इस वर्ष नीट परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 1,86,653 परीक्षार्थी अधिक पंजीकृत हुए हैं। छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा से पहले कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका उन्हें पालन करना होगा।

नीट यूजी परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पहनकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर आना होगा। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि नीट ड्रेस कोड लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या पहनकर जाना है।

नीट यूजी ड्रेस कोड के अनुसार लड़कों को हाफ शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहनकर जाना होगा। लड़कों को फुल शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता -पायजामा पहनने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कढ़ाई वाले या मोटी जिप और बटन वाले भारी-भरकम कपड़ें भी नहीं पहनना है। परीक्षा हॉल में लड़कों को जूते की जगह सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा।
नीट यूजी की परीक्षा देने जा रही लड़कियों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किया गया है। जिसका उन्हें पालन करना होगा। लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की अनुमति नहीं होगी। लड़कियां भी आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। इसके साथ ही हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने की मनाही है। लड़कियां कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहनकर आ सकती हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने से बचना चाहिए।
इसके साथ ही फैशनेबल जींस की अनुमति नहीं होगी। एनटीए के महानिदेशक आईएएस डॉ विनीत जोशी के निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केंद्र पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए सेना, पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *