मोदी सरनेम मानहानि केस- राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को होगी सुनवाई
नई दिल्ली। मोदी सरनेम मानहानि केस में दो साल की सजा पाने वाले राहुल गांधी ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 21 जुलाई को सुनवाई होगी।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने गुजरात की अदालत के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था। लेकिन, हाई कोर्ट ने राहुल गांधी पर मोदी सरनेम मामले में आपराधिक मानहानि केस जारी रखा था। गुजरात हाई कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।