उत्तराखंड

हंस फाउंडेशन क्लीनिक में अभिभावक ले सकेंगे स्वास्थ्य लाभ, स्कॉलर्स एकेडमी ने मिलाया हाथ

कोटद्वार। स्कॉलर्स एकेडमी में पढ़ रहे विद्यार्थी और उनके अभिभावक कोटद्वार में खुलने जा रहे हंस फाउंडेशन क्लीनिक में स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। स्कूल प्रबंधक सौरभ नेगी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स कोटद्वार क्षेत्र में भी जल्द क्लीनिक शुरू करेगा। विद्यालय ने संस्था के साथ हाथ मिलाया है।अभिभावक बड़ी संख्या में योजना का लाभ ले सकेंगे।” कोटद्वार स्थित शिबू नगर गणेश पैलेस में 27 जुलाई से 29 जुलाई प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क शिवर में परामर्श लिया जा सकेगा।

द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल्स, सतपुली की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने कहा कि हंस फाउडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मदिवस के मौके पर 27 जुलाई को कोटद्वार देवी रोड स्थित बचपन स्कूल के निकट क्लीनिक का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया, “कोटद्वार में क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है। चरणबद्ध तरीके से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। शुरुआत में सिर्फ नेत्र रोगियों का इलाज किया जाएगा। बाद में ईएनटी, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, स्त्री रोग आदि के विशेषज्ञों की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।” गौरतलब है कि कोटद्वार और नजीबाबाद क्षेत्र के लोग क्लीनिक में स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *